उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर
इनपुट: सोशल मीडिया
मुजफ्फरनगर :---थाना भोपा क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नकदी बरामद की है. गैंग बिहार के मुंगेर जिले से हथियार मंगवाकर अवैध कारोबार चला रहा था.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भोपा थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. ग्राम नन्हेड़ी रजवाहे की पुलिया के पास दबिश दी गई. पुलिस ने संदिग्धों को घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में 14 बदमाशों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 12 पिस्टल, एक बंदूक, एक देशी कट्टा (मस्कट), बड़ी मात्रा में कारतूस और 46 हजार रुपये नकद मिला है.
एसएसपी ने बताया, आरोपियों की पहचान फिरोज अंसारी उर्फ बंटी (गिरोह का लीडर), आशु उर्फ विक्रांत, अमरीश कुमार, हार्दिक कुमार, केशव, अक्षय कुमार, अमन, मोहित कुमार, रईसुद्दीन उर्फ भूरा, गुरूमन सिंह, सलमान, संजीव कुमार, हर्ष कश्यप और मोनू उर्फ हिमांशु के रूप में हुई है. ये सभी मुजफ्फरनगर और हरिद्वार के रहने वाले हैं. आगामी पंचायत चुनावों में हथियारों का इस्तेमाल होना था. अधिकांश गिरफ्तार युवक बीए, बीएससी और बीएड किए हुए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के मुंगेर व अन्य स्थानों से अवैध हथियार लाकर मुजफ्फरनगर, आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे. यह काम फिरोज अंसारी के नेतृत्व में एक संगठित गिरोह के रूप में किया जाता था. हथियारों की डीलिंग एडवांस भुगतान के आधार पर होती थी और ग्राहक की मांग पर आपूर्ति की जाती थी.