उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--अयोध्या तारुन में खाद लेने के लिए लगाई गई लाइन में नंबर लगाने को लेकर चार लोगों के बीच मारपीट हो गई। अयोध्या जिले के तारुन थाना के सामने स्थित बहुउद्देशीय शाह समिति (बी फ्लेक्स) लिमिटेड में यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जमा हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंचे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे किसान आपस में भिड़ गए।
सूचना मिलते ही तारुन के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। वह मारपीट कर रहे चारों लोगों को पकड़कर तारुन थाने ले गए। स्थानीय किसानों का कहना है कि कई ग्रामीण बिना खाद के वापस लौट रहे हैं। उनका आरोप है कि बाहरी ग्राम पंचायत के लोग भी आ गए हैं और हंगामा मचा रहे हैं। इससे अव्यवस्था फैल रही है।