Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक स्वयंबर मैरिज हॉल में बैठक संपन्न

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया :-- गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक स्वयंबर मैरिज हॉल तिखमपुर, बलिया 3 अगस्त दिन रविवार को संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामाशीष जी एवं विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री विजय राज जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ  सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गंगा हम सब की मां है और जैसे मां गंगा हम सब का ख्याल रखती है हम सब का भी कर्तव्य है की मां गंगा का अपनी मां की तरह ख्याल रखें और स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने हेतु जन जागरण अभियान चलाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके साथ ही बरसात के मौसम में वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक हो।  वक्ताओं में गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के शैक्षिक आयाम प्रमुख पूर्व प्राचार्य डाॅ० गणेश कुमार पाठक,सम्पर्क प्रमुख धर्मवीर उपाध्याय, भारती सिंह, कोष प्रमुख राजेश्वर गिरीं, नदी प्रमुख जवाहर सिंह आदि ने गंगा को कैसे अविरल प्रवाह धारा में लाया जा सके, इस पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि जैविक आयाम प्रमुख राजनारायण तिवारी एवं संचालन गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राज किशोर मिश्र ने किया। इस
     कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों से एवं पूरे बलिया जनपद से सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होकर मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, सतत प््रवाही बनाने एवं सहायक नदियों सहित ताल- तलैयों सहित सभी जलस्रोतों के सुरक्षित , संरक्षित एवं संरक्षण करने हेतु गहन विचार - विमर्श  किए । इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने सकुशल संपन्न होने पर कार्यक्रम के संयोजक धनंजय उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं  के प्रति प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर गंगा वाहिनी प्रमुख अर्जुन कुमार, विनय विशेन,पवन सिंह, प्रकाश पाण्डेय, सच्चिदानंद पांडे, मुन्ना निगम, यतेन्द्र नाथ त्रिपाठी,मदन मोहन सिंह,देव नारायण  पाण्डेय, सुधीर मिश्र ,दिलीपजी, अजय तिवारी , डाॅ० पवन पाण्डेय सहित सैकड़ों सम्मानित सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

    Bottom Post Ad

    Trending News