उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
अयोध्या :--घटना अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यूना पूरब गांव की है। जहां निवासी रुद्र प्रताप मौर्य ने मंगलवार की देर शाम 7:00 बजे के आसपास जानकारी देते हुए बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी उनका दामाद धर्मेंद्र पुत्र स्वर्गीय राम तीरथ आज शाम 5:00 के आसपास उसके घर पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। वहीं बचाने दौड़ी उसकी पुत्री ज्ञानती को दामाद ने दबोच लिया। जिससे दोनों जलने लगे। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाकर गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज लाया गया। जहां से फार्मासिस्ट विनय सिंह की मदद से मौजूद डॉक्टरों ने इलाज कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। आज दिन में लगभग 12:00 के आसपास उसकी पुत्री ज्ञानती मायके आई थी ।
वहीं जानकारी होने पर देर से पहुंचे नायब तहसीलदार रामखेलावन को बिना बयान लिए ही वापस जाना पड़ा । लगभग 8:00 के आसपास डॉक्टर अब्दुल कादिर और डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जयंती लगभग 25% के आसपास झुलसी है । तो धर्मेंद्र कुमार लगभग 90% झुलस गया है । जिन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया गया है । मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक कुमार राय ने बताया कि दोनों को रेफर कर दिया गया है सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है अग्रिम कार्रवाई चल रही है ।