उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :---शहर के गद्दोपुर मे पीड़ित परिवारों से आज मुलाकात करने पहुंचे भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता।विधायक ने इस दौरान लोगों के घरों पर जाकर उनसे बात की और निरीक्षण किया। इस बात को उन्होंने भी माना कि इससे बहुत सारे परिवार उजड़ जाएंगे ऐसे में वह सरकार से बात करेंगे केंद्र में भाजपा सरकार है ऐसे में रेल के तमाम अधिकारी और रेल मंत्री तक यहां के लोगों की आवाज पहुंचाने का काम वह करेंगे जिससे इसका कोई और रास्ता या विकल्प निकाला जा सके। 12 किलोमीटर लंबी बाईपास रेल लाइन सरकार की प्राथमिकताओं में तो है लेकिन जो भी चिन्हीकरण हुआ प्रोजेक्ट बनाने वाले लोग थे उन्होंने इस पूरे इलाके की बर्बादी को ना देख कर कहीं ना कहीं यह अदूरदर्शिता का काम किया है। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि वह हर कीमत पर इस रेल लाइन को बनने नहीं देंगे वह अपने घर को अपनी जमीनों को ऐसे ही बर्बाद होते नहीं देख सकते..बता दे कि कल समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे भी पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करके आश्वासन दिया था।