Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Call Centre:होटल में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार



    उत्तर प्रदेश सहारनपुर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    सहारनपुर उत्तर प्रदेश:---सहारनपुर में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र स्थित होटल रिडेक्सन में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां से अमेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 चार्जर, 5 हेडफोन और 4,900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह गिरोह टेक्निकल सपोर्ट के बहाने विदेशी नागरिकों के सिस्टम में वायरस अलर्ट का पॉपअप भेजता था। फिर उनके कम्प्यूटर का एक्सेस लेकर बैंक खातों से 300 से 900 डॉलर तक की ठगी करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित शर्मा (दिल्ली), अनींग दौलगुपुनू (असम), जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन (मणिपुर), प्रयास (दार्जिलिंग), निकिता (दार्जिलिंग), विक्रम (दिल्ली), सैमुअल (मणिपुर), चेनॉयहुन (नागालैंड), सायरोनिलिया (नागालैंड), करण सरीन (दिल्ली) और सोनिया (दिल्ली) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह होटल के एक कमरे को कॉल सेंटर में बदलकर eye beam calling / microsip incoming application के जरिए विदेशी नागरिकों को कॉल कर रहा था। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अमेरिकी नागरिकों के सिस्टम पर वायरस का पॉपअप भेजते थे। फिर खुद को टेक्निकल सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बताकर कॉल करते थे। इसके बाद रिमोट एक्सेस लेकर बैंकिंग डिटेल्स निकालकर पैसे ठग लेते थे।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News