उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
आगरा:--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचकर कई योजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने ग्वालियर रोड पर 1,515.47 करोड़ लागत की लागत से आगरा विकास प्राधिकरण एडीए की विकसित की जा रही अटलपुरम टाउनशिप योजना की लॉन्चिंग की. इसके साथ ही सीएम ने कमिश्नरी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की, जिसमें मंडल के चार जिलों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम योगी ने एक घंटे तक विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों और सांसदों के साथ हर जिले की समस्याओं और मुद्दे पर चर्चा की. सीएम योगी ने विधायकों और मंत्रियों संग पंचायती चुनाव को लेकर भी सियासी समीकरण की जमीनी हकीकत जानी. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दाैरा किया. बीते दिनों चंबल नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार करके 134 मीटर तक पहुंच गया था. जिससे आगरा के बाह और पिनाहट ब्लॉक में कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए थे. कई गांवों से संपर्क टूट गया.
जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल करेंः सीएम योगी ने कमिश्नरी सभागार में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग के साथ ही धर्मार्थ कार्य विभागों की ओर से निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों के सम्बन्ध में गहनता से समीक्षा की. सीएम योगी ने बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के जो प्रस्ताव आयें हैं, उन्हें कार्ययोजना में शामिल करें. नवीन प्रस्ताव सड़क, पुल, फ्लाई ओवर, बाइपास तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी आदि कार्यों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल करके समय से स्वीकृति करायें तथा गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराकर आमजन को लोकार्पित करें. जिससे कि समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुंच सके.
समय सीमा में सड़क टूटने पर एजेंसी से बनवाएंः सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि समय से कार्ययोजना, प्रस्ताव, स्वीकृति न होने पर विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है. सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है. जनप्रतिनिधियों से समन्वय करके उनसे प्रस्ताव लेने व विकास कार्यों के लिए प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करें. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण एजेंसी व ठेकेदार द्वारा बनाई गई प्रत्येक सड़क की गारंटी की समय सीमा होती है. गारंटी सीमा में सड़क टूटती है तो जांच कर संबंधित से मरम्मत कार्य कराया जाए. सभी सड़कों, राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर प्रभावी कार्य करके समाप्त करें. सघन आबादी व भारी ट्रैफिक क्षेत्रों में फ्लाई ओवर व बाईपास के प्रस्ताव बनाने जनमानस की समस्याओं को देखकर ही जिले में चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती समेत अन्य नदियों पर जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर दीर्घ व लघु सेतु तथा पाल्टून पुल के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर कार्य प्रारम्भ करें.
नगरीय निकाय ड्रेनेज निर्माण की प्रभावी कार्ययोजनाः सीएम योगी के सामने पर्यटन विभाग ने प्रजेंटेशन में आगरा मण्डल में पर्यटन विकास के लिए 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य किए जाने की जानकारी दी. जिसमें 379 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. 92 परियोजना पूर्ण और 68 पर कार्य प्रगतिशील है. सीएम योगी ने धर्मार्थ कार्य विभाग, मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है. इसके लिए सभी नगरीय निकाय ड्रेनेज निर्माण की प्रभावी कार्ययोजना बनायें. सिर्फ नाला व नालियां निर्माण ही नहीं बल्कि ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना में शामिल करें.
किसानों की सहमति पर जमीन खरीद का अनूठा मॉडल
गौरतलब है कि एडीए की ओर से आगरा में 36 साल बाद ग्वालियर रोड पर इनर रिंग, दक्षिणी बायपास और ग्वालियर हाईवे के जंक्शन पर करीब 138 हेक्टेयर में अटलपुरम टाउनशिप योजना विकसित कर रहा है. एडीए ने पहली बार किसानों से आपसी सहमति के आधार पर सर्किल रेट का चार गुना मूल्य देकर सीधे जमीन खरीदी है. जिसमें 784 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सरकार की किसान हितैषी नीतियों से किसान खुश हैं. अब अटलपुरम टाउनशिप तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित होगी. जिससे करीब 10 हजार परिवारों को आवास की सुविधा मिलेगी. इसमें 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं. इस टाउनशिप में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के साथ-साथ पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा. जो पूरे आगरा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इस टाउनशिप को विकसित करने में अभी लगभग 731 करोड़ रुपये और खर्च होंगे.