उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश:--- मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया व CDO बलिया द्वारा जनपद बलिया में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया व बाढ़ पीड़ितो को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया।
आज दिनांक 04.08.2025 को मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी, जिलाधिकारी महोदय बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह व CDO बलिया द्वारा जनपद बलिया में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली बलिया के बिचलाघाट चौकी अन्तर्गत गंगा नदी के किनारे स्थित गावों का भ्रमण किया गया।
व ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं को सुना गया तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर बाढ़ प्रभावित लोगों की हर सम्भव सहायता करने हेतु स्थानीय पुलिस को निर्देश दिये गये ।
शासन द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को बाढ़ पीड़ित कैंप व चौकियों पर रुके हुये व्यक्तियों व महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मी व महिला पुलिस कर्मी की ड्युटिया लगाई जाने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे महिलाओं की हर सम्भव सहायता व सुरक्षा किया जा सकें, व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर बाढ़ प्रभावित लोगों की हर सम्भव सहायता किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।