उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीहरोड बलिया :---थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से 02 अदद मंगलसुत्र (पीले धातु की), 01 जोड़ी कर्णफूल (पीले धातु की), 01 अदद अंगूठी (पीले धातु की), 01 जोडी पायल (सफेद धातु की) व 15000 रूपया नगद बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बाँसडीह महोदय व थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री अजय पाल के कुशल नेतृत्व में बांसडीह रोड पुलिस टीम को मिली सफलता।
घटना का विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं अपने मायके जा रही थी तो बस मे एक- औरत ने मेरा नं0 और पता लिया और जब मै मायके से घर आयी तो मेरे नं0 पे फोन करके मेरे घर आ गयी, उसने पुजा पाठ करके मेंरी तबियत ठीक करने की बात करके मेरा मन बहलाकर मेरे आभुषण गहनें व 15000 नगद चुराकर लेकर चली गई है, इस तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 134/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थी।
इसी क्रम में आज दिनांक-04.08.2025 को थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम के उ0नि0 सतीश यादव मय हमराह का0 सतीश कुमार व म0का0 रीमा यादव के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित विवेचना/अभियुक्ता की गिरफ्तारी में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित *अभियुक्ता 1. मीरा देवी पत्नी राजकुमार नट निवासिनी छाता थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष* को छाता रेलवे स्टेशन फाटक से कुछ आगे सडक पर स्थित पेड़ के पास से समय 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्ता के कब्जे से 02 अदद मंगलसुत्र (पीले धातु की), 01 जोड़ी कर्णफूल (पीले धातु की), 01 अदद अंगूठी (पीले धातु की), 01 जोडी पायल (सफेद धातु की) व 15000 रूपया बरामद करते हुए गिर0 अभियुक्ता के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 134/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता -
1.मीरा देवी पत्नी राजकुमार नट निवासीनी छाता थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष
बरामदगी-
02 अदद मंगलसुत्र (पीले धातु की),
01 जोड़ी कर्णफूल (पीले धातु की),
01 अदद अंगूठी (पीले धातु की),
01 जोडी पायल (सफेद धातु की)
15000 रूपया बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री सतीश यादव,का0 सतीश कुमार,म0का0 रीमा यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।