उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के किशुनीपुर, तिवारी टोला गांव में बाबा हरेश्वरनाथ शिव मंदिर पर अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसका समापन भंडारे के साथ हुआ। आचार्य पंडित परमात्मानंद तिवारी ने यजमान शोकहरण तिवारी के हाथों बाबा हरेश्वर नाथ का पूजन-अर्चन वैदिक मंत्रोचार के बीच कराई।
मानस गायक राजेश पाठक के नेतृत्व में क्षेत्रीय कलाकारों ने विभिन्न विधाओं के धुनों पर रामचरित मानस पाठ करके लोगों को खूब झूमाया तथा आनंदित किया। अंत में भगवान शिव, हनुमान एवं विभिन्न देवी-देवताओं की सामूहिक आरती करके गांव तथा क्षेत्र के मंगलमय की कामना की। सावन की सोमवारी होने के कारण मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी रही। कई श्रद्धालुओं ने बाबा हरेश्वरनाथ का रुद्राभिषेक भी किया।
इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, नमो नारायण तिवारी, रविंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, सुखदेव तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रमोद तिवारी, अमन, दीपक, बृजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।