उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया/लखनऊ :---मुख्यमंत्री योगी से मिले CIP पेरू के महानिदेशक डॉ.सिमोन, डॉ.सिमोन हेक के नेतृत्व में डेलीगेशन सीएम योगी से मिला, आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार की वैश्विक राजधानी, आलू-शकरकंद सहित अन्य कंद फसलों के नवाचार पर विचार, केंद्रीय कैबिनेट ने स्थापना के लिए 111.50 करोड़ की मंजूरी दी, UP को अंतर्राष्ट्रीय कृषि हब बनाने में CIP की महत्वपूर्ण भूमिका
➡लखनऊ-बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत लेकर पहुंच रहे योगी के मंत्री, हर परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों के साथ है योगी सरकार , ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत सामग्री बांट रहे मंत्री, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर मुस्तैद है योगी की टीम , डिप्टी CM केशव मौर्य ने प्रयागराज में बांटी राहत सामग्री, वाराणसी में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,MLA नीलकंठ तिवारी , नंदगोपाल गुप्ता ने मिर्जापुर में बाढ़ राहत की समीक्षा की, भदोही में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 4-4 लाख का चेक दिए
➡दिल्ली-भारत समाचार पर सांसद अनिल बलूनी का बयान, लोगों को सुरक्षित निकालना पहली प्राथमिकता-बलूनी, NDRF,SDRF, सेना की टीम रेस्क्यू में लगी है-बलूनी, केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिल रही है- बलूनी, नुकसान का आंकलन कर रहे है-अनिल बलूनी, उत्तरकाशी में अति वृष्टि का समय है-बलूनी, राहत बचाव कार्य में मुसीबतें आती है-बलूनी
➡संभल-चंदौसी नगर पालिका के लिपिक पर हमला, चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने किया हमला, लिपिक को धक्का दिया,बरसाई चप्पल ही चप्पल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वेतन कटोती को लेकर महिला ने किया हमला, अधिशासी अधिकारी से लिपिक ने की शिकायत
➡आगरा -पाइप मशीन की सफाई करते वक्त बड़ा हादसा, मशीन के अंदर फंसा मजदूर, मौके पर ही मौत , घटना के बाद पहुंचे परिजन, जमकर काटा हंगामा, ट्रांस यमुना निवासी था मृतक 52 वर्षीय चरन सिंह , सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना एत्मादौला की नगर पुष्पा इंडस्ट्रीज का मामला
➡श्रावस्ती -जर्जर विद्यालयों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय जौगढ़ ध्वस्त, प्राथमिक विद्यालय की छत थी पूरी तरह क्षतिग्रस्त, PWD,लघु सिंचाई,RED की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई, अब तक 53 जर्जर विद्यालयों को किया गया ध्वस्त, द्वितीय चरण में स्थलीय सत्यापन की प्रक्रिया जारी, 30 से अधिक भवन चिन्हित, जल्द होगी कार्रवाई, असुरक्षित पाए जाने पर संचालन तुरंत होगा बंद
➡उत्तरकाशी-हर्षिल आर्मी बेस कैंप के ऊपर बादल फ़टा, हर्षिल में नदी के किनारे बना हेलीपैड बहा, सेना के कैंप को भी भारी नुकसान पहुंचा, त्रासदी की चपेट में सेना का कैंप भी आया, कई जवानों के लापता होने की आशंका
➡हाथरस-पंचर जोड़ने वाला व्यक्ति बना फर्जी EO, नगर पालिका का फर्जी EO अधिशासी अधिकारी बना, फर्जी EO का जनसुनवाई करते वीडियो हुआ वायरल, नगर पालिका सिकंदराराऊ के अंदर बैठा फर्जी EO, अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई, EO की कुर्सी पर बैठकर रील बनाकर किया वायरल, सिकंदराराऊ के अधिशासी अधिकारी कार्यालय का मामला
➡देहरादून-उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद बैठक, सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में बैठक, CM ने क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाने के निर्देश दिए, गृह सचिव और डीजीपी भी बैठक में मौजूद, पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएग
➡बाराबंकी-डीएम शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर छापेमारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन का छापा, तीन भट्ठियों में हो रहा था खोये का निर्माण, टीम ने मिलावट के संदेह के आधार पर नमूना लिया , दरियाबाद मार्केट में एक परिसर में हो रहा था निर्माण, मालिक मोहम्मद सईद ने नमूना देने से इनकार किया, नायब तहसीलदार, प्रभारी थाना निरीक्षक मौके पर पहुंचे, लाइसेंस न पाए जाने पर परिसर को किया गया सीज, संचालक मोहम्मद सईद के खिलाफ एफआईआर दर्ज
➡बाराबंकी-CHC पर तैनात डॉ लिख रहे बाहर की दवा, मरीजों को लिखी जा रही बाहर से महंगी दवाएं, सरकारी पर्चे पर लिखी जा रही बाहर से दवाएं, डॉ.बीके मौर्य की मनमानी के चलते लोग परेशान, CMO डॉक्टर अवधेश यादव नहीं लगा पा रहे लगाम, सरकारी पर्चे पर लिखी दवाइयों का वीडियो वायरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव का पूरा मामला
➡देहरादून-उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद बैठक, सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में बैठक, CM ने क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाने के निर्देश दिए, गृह सचिव और डीजीपी भी बैठक में मौजूद, पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएग-सीएम
➡सीतापुर -बिजली अफसर की अभद्रता से मंत्री नाराज, बिजली अफसर पर भड़के मंत्री सुरेश राही, ग्रामीणों के साथ खुद रस्से से उतारा ट्रांसफार्मर, हरगांव पावर हाउस में धरने पर बैठे सुरेश राही, जेई रमेश मिश्रा पर उत्पीड़न व वसूली के आरोप, निलंबन की मांग पर अड़े मंत्री सुरेश राही, मंत्री ट्रांसफार्मर लेकर रवाना हुए सीतापुर स्टोर
➡मेरठ -केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, बालिका बास्केटबॉल में आगरा संभाग की टीम को द्वितीय स्थान, मेरठ के PMश्री केवी सिख लाइन में टीम का भव्य स्वागत, KVSL के प्रिंसिपल रविप्रताप सिंह, क्रीड़ा शिक्षक राजीव चौधरी ने किया स्वागत
➡वाराणसी-बाढ़ राहत की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न, मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों संग की बैठक, विद्युत आपूर्ति, नगर की सफाई की समीक्षा की, बाढ़ के दौरान टीम वर्क से कार्य करने के निर्देश, जनता को राहत और सहायता को प्राथमिकता दे-शर्मा
➡हापुड़-चाऊमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, इलाके में पुलिस बल तैनात,चाऊमीन विक्रेता घायल, थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡जौनपुर-शराब पीने को लेकर सिपाही-युवकों में मारपीट, सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल, लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है वायरल वीडियो, मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत लिया, मारपीट में शामिल सिपाही जेल चौकी पर तैनात है, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है
➡हापुड़-बेखौफ दबंगों ने थार चालक को जमकर पीटा, गाड़ी के सामने बुग्गी खड़ी कर मारपीट की, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना हाफिजपुर के बझेड़ा कला का मामला
➡वाराणसी-26640 शराब की बोतलों को किया निस्तारित, बुलडोजर चलाकर शराब की बोतलें की निस्तारित, रोहनिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
➡जम्मू कश्मीर-पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया , J&K के पुंछ जिले में LoC पर गोलीबारी शुरू कर दी, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की, यह फायरिंग करीब 10 से 15 मिनट तक चली, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, सीमा पर तैनात भारतीय जवान पूरी तरह से सतर्क हैं , हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।
शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सख्त चेतावनी, बेसिक शिक्षा विभाग सख्त एक्शन मोड में आया, विभाग ने जर्ज़र भवनों के विरुद्ध तेज किया अभियान, सुरक्षा के सवाल पर कोई समझौता नहीं, हर जिले में जर्जर विद्यालय भवनों की होगी पहचान, मूल्यांकन और तत्काल ध्वस्तीकरण किया जाएगा, सुरक्षा सर्वोपरि,लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय-संदीप सिंह
➡लखनऊ-आलमबाग बस टर्मिनल पर हो रही खानापूर्ति, बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं, एंट्री गेट पर लगी लगेज X-Ray मशीन खराब, बिल्डिंग में यात्री कर रहे बगैर चेकिंग के प्रवेश, 15 अगस्त को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती, आलमबाग बस अड्डे पर लापरवाही सामने आई है
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दुख व्यक्त किया,सत्यपाल मलिक जी का निधन अति-दुखद, शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना, कुदरत उनको इस दुख को सहने की शक्ति दे
➡लखनऊ-नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने, बारिश में खोदी सड़क,रास्ता बंद,लोग परेशान , जलकल विभाग ने खोद डाली इंटरलॉकिंग सड़क, सड़क पर पानी भर गया,लोग चोटिल हो रहे , बारिश में रोड कटिंग पर लगाई गई है रोक, मंसूर नगर लाल कोठी के पास खोदी गई सड़क
➡हमीरपुर -सपा सांसद अजेंद्र राजपूत ने वितरित किए लंच पैकेट, अजेंद्र राजपूत ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट, यमुना, बेतवा में आई बाढ़ से दर्जनों गांव हुए थे प्रभावित, बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन ,कई इलाकों में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट, हमीरपुर मुख्यालय के राठ तिराहे पर वितरित किए लंच पैकेट
➡हमीरपुर -पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर पहुंची, बाढ़ पीड़ितों के लिए मोदी रसोई में बेली पूड़िया, पूड़ियां बेलकर निरंजन ज्योति ने बाढ़ पीड़ितों को परोसा खाना, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ मिलकर बांटी राहत सामग्री, बाल राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जानने पहुंचीं हैं साध्वी निरंजन
➡महराजगंज-अवैध मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई, सरकारी भूमि पर बने मदरसे पर कार्रवाई , राजस्व अधिकारी व पुलिस बल रही मौजूद, करीब 15 वर्षों से सरकारी जमीन पर था कब्जा, फरेंदा तहसील के खरहरवा में चला बुलडोजर
➡दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, उत्तरकाशी के धराली गांव में हृदय विदारक घटना, कई लोगों के हताहत होने का खबर अत्यंत दुखदmराहत बचाव दल पूरी तत्परता से जुटा हुआ है, ‘भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद के लिए संलग्न हैं’, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं
➡दिल्ली-इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, जज प्रशांत कुमार पर बड़ी कार्रवाई की भी सिफारिश, SC ने चीफ जस्टिस इलाहाबाद HC को निर्देशित किया , यह सोच न्याय की मूल भावना के विपरीत है-सुप्रीम कोर्ट, ‘आपराधिक कानून की गंभीरता को हल्के में लेने जैसा है’, उसे आपराधिक मामलों से हटा देना चाहिए - सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस प्रशांत कुमार को आपराधिक मामला आवंटित न हो-SC उन्हें वरिष्ठ अनुभवी जज के साथ डिवीजन बेंच में बैठाए- SC, SC ने जज जस्टिस प्रशांत कुमार का फैसला रद्द किया, इस तरह की सोच बेहद चिंताजनक है-सुप्रीम कोर्ट, ऐसे फैसले न्यायिक प्रक्रिया को मज़ाक बना सकते हैं-SC, दोबारा सुनवाई के लिए दूसरे जज को सौंपने का भी निर्देश
➡दिल्ली-उत्तरकाशी आपदा पर पीएम मोदी दुख जताया, पीड़ितों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना जताई, राहत बचाव के लिए हर संभव प्रयास में जुटे, PM मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात की, प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं, मैंने हालात की जानकारी ली है-पीएम मोदी
➡चंदौली-गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कई गांव जलमग्न, जिले के दो तहसीलों के 44 गांव जलमग्न हुए, करीब दो दर्जन गांव के घरों में पहुंचा पानी, मुगलसराय तहसील के गांव के घरों में पहुंचा पानी, पशुओं के लिए चारे तक के लिए होना पड़ रहा परेशान
➡श्रावस्ती-राप्ती नदी के बढ़े जलस्तर से जनजीवन प्रभावित, मल्हीपुर-भिनगा मुख्य मार्ग का संपर्क टूटा, जमुनहा तहसील के कई गांवों में बाढ़ का पानी, मधवापुर के पास भिनगा-मल्हीपुर मार्ग पूरी तरह कटा, आवागमन पूरी तरह बाधित, लोगों को हो रही परेशानी, प्रशासन की ओर से राहत,बचाव कार्य तेज करने की मांग
➡उत्तरकाशी-धराली में बादल फटने से भारी तबाही, एयर रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को भेजा गया पत्र, MI- 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की तैयारी, राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा, आर्मी, SDRF, NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी, आर्मी की आईबेक्स ब्रिगेड भी राहत बचाव में लगेगी
➡दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया, उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही-राजनाथ, बाढ़ के विचलित करने वाले दृश्य देखे हैं, त्रासदी से प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं-राजनाथ
➡नोएडा -मेरठ, नोएडा बस डिपो के बीच आपस में विवाद, मेरठ डिपो ने नोएडा डिपो की बसों को रोका, नोएडा डिपो की बसों को बस अड्डे में घुसने से रोका, एक दिन में नोएडा से 40 बसें जाती है मेरठ , मेरठ बस अड्डे के बाहर ही बसों को रोकने का आरोप, ARM नोएडा रोताश कुमार का आरोप, बसो को मेरठ के ARM नहीं घुसने देते- ARM नोएडा, दोनों डिपो के ARM की तकरार,राजस्व का नुकसान , बसों का पुलिस से चालान कराने का भी आरोप, मेरठ डिपो के ARM विपिन अग्रवाल पर आरोप, विपिन अग्रवाल पर नोएडा ARM ने लगाए आरोप, रोडवेज़ के ARM की लड़ाई में शासन,लोगों को दिक्कत
➡दिल्ली-उत्तरकाशी आपदा पर राहुल गांधी दुख जताया, धराली में बादल फटने से भारी तबाही आई, कई लोगों की मौत बेहद दुखद,चिंताजनक है, प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं, लापता लोगों के जल्द रेस्क्यू की आशा करता हूं, प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं-
➡एटा -युवकों के दो गुटों में मारपीट,फायरिंग का मामला, मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों को 2 अवैध तमंचों के साथ किया अरेस्ट, पुलिस ने 17 युवकों के खिलाफ की थी FIR दर्ज, 2 युवकों सहित अबतक 8 लोगों को भेजा है जेल, डेढ़ दर्जन युवकों के दो गुटों में हुई थी मारपीट,फायरिंग, जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡आगरा को मिली अटल पुरम की सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च की आधुनिक टाउनशिप, 36 साल बाद ADA की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना, 10 हजार परिवारों को मिलेगा घर, विश्वस्तरीय सुविधाएं, जमीन खरीद के लिए किसानों को 4 गुना सर्किल रेट, किसानों से सहमति पर जमीन खरीद का अनूठा मॉडल, तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित होगी टाउनशिप
➡श्रावस्ती में राप्ती नदी का कहर जारी, राप्ती नदी 110 सेमी ऊपर, जलस्तर पहुंचा 129.15 सेमी, हर घंटे 15 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा पानी, नेपाल, तराई क्षेत्र में बारिश से नदी उफान पर, श्रावस्ती, तुलसीपुर, इकौना के 50 गांव बाढ़ की चपेट में, जमुनहा तहसील के मल्हीपुर, जमुनहा, सर्रा गांव जलमग्न, इकौना तहसील के अंधरपुरवा, लैबुड़वा, गांवों पर भी संकट, डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, आपात बैठक में राहत-बचाव कार्यों को लेकर निर्देश
➡गाजीपुर-प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल गाजीपुर पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों में वितरित किया राहत सामग्री, करण्डा में किया राहत सामग्री का वितरण, दीनापुर प्राथमिक विद्यालय में किया वितरण, ‘बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध’, 20 गांवों का यातायात टूट गया,सामग्री बांटी जा रही
➡दिल्ली-ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी यूपी की 14 लखपति दीदियां, लाल किले पर यूपी की महिलाएं का बनेंगी विशिष्ट अतिथि, यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन में जनपदों से चुना गया, दिल्ली में जुटेंगी स्वयं सहायता समूहों की 700 महिलाएं, समारोह में उत्तर प्रदेश का रहेगा सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व, उद्यमी के रूप में लाखों महिलाओं को मिला रोजगार, दिल्ली में होगा सम्मान, अन्य राज्यों के लिए बनीं प्रेरणा, मंत्री शिवराज चौहान करेंगे लखपति दीदियों की मेजबानी
➡कौशाम्बी -छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाला टीचर अरेस्ट, हेड मास्टर नन्दलाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टेबलेट में छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, छात्राओं के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी का भी आरोप है , पुलिस ने कब्जे से टेबलेट बरामद किया, मंझनपुर के खेरवा प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡गाजीपुर-गंगा नदी का जलस्तर 64.640 मीटर पहुंचा, खतरे के निशान 63.105 मीटर से ऊपर बह रही गंगा, अब जलस्तर में घटाव की जतायी जा रही है उम्मीद, जनपद के 100 से अधिक गांव हैं बाढ़ से प्रभावित, जनपद की 7 में से 5 तहसीलों में है बाढ़ का प्रकोप
➡उत्तरकाशी-धराली में फटा बादल, खीरगंगा में बाढ़ से हाहाकार, धराली बाजार पूरी तरह तबाह,हर्षिल हेलीपैड को नुकसान ,जान-माल का नुकसान,SDRF-NDRF,सेना मौके पर तैनात, IRS सिस्टम एक्टिव, राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, एंबुलेंस, मेडिकल टीम, पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर, राहत शिविरों में भोजन और दवाई की व्यवस्था के निर्देश, हर्षिल,झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं की व्यवस्था, गंगोत्री हाईवे कई जगह मलबे से बंद, BRO को खोलने के निर्देश, नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश, DM ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के दिए सख्त निर्देश
➡उत्तरकाशी-उत्तरकाशी में 3 अलग जगहों पर बादल फटे, हर्षिल हैलीपैड बादल फटा, नदी झील में बदली, नदी के झील बनने से बड़े खतरे की आशंका बनी , धराली के बाद सूक्खी टॉप पर भी बादल फटा,तेज बारिश से नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी, तीसरे जगहों पर भयंकर भूस्खलन,बारिश से तबाही
➡लखनऊ-आशियाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य अरेस्ट, आरोपियों के पास से 21 गाड़ियां बरामद, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे वाहन, आरोपियों का रहा है पुराना क्राइम रिकार्ड, लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र का मामला
➡आजमगढ़ PGI से 110 कर्मचारियों को निकाला गया, सपा विधायकों ने कमिश्नर विवेक से की मुलाकात, मुलाकात करके कर्मचारियों के लिए मांगा न्याय, पूर्व की कंपनी ने कर्मचारियों को दी थी नौकरी, 466 पदों पर कर्मचारियों को दी थी नौकरी, क्विक मैंन सर्विस कम्पनी द्वारा निकाला गया, नई टेंडर प्रक्रिया में 110 लोगों को निकाला गया
➡उन्नाव-रंगदारी और लूट के मामले में सफलता, दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कोतवाली सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे के बल पर कर रहे थे वसूली, पीड़ितों से धोखाधड़ी कर पहले रुपये हड़पे, फिर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी, जय सिंह को पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल, जेब से हजारों रुपये भी लूटे, दो मुकदमे दर्ज, सचिन मिश्रा पर दर्ज हैं 12 से अधिक केस, योगेन्द्र गौतम पर भी 10 से अधिक मुकदमे
➡प्रतापगढ़-डीएम ने 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय निरीक्षण किया, संयुक्त चिकित्सालय,आवास में मिली गुणवत्ता की कमी, डीएम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड का दिया आदेश, निरीक्षण में 2021 में क्रय किए गए उपकरण पड़े मिले।