Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Murder:हत्या कांड में प्रयोग आलाकत्ल चाकू व चप्पल बरामद आरोपी ने कबूला जूरम

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    सहतवार बलिया उत्तरप्रदेश:---उल्लेखनीय है कि दिनांक-06.08.2025 को थाना सहतवार के ग्राम अतरडरिया में तालाब के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था । जिसकी पहचान अनिल चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान ग्राम अतरडरिया के रूप में की गई थी । शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम किया गया तो शव के गले पर चोट के निशान थे । इस प्रकरण में मृतक के माता के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, विवेचना के दौरान तमाम साक्ष्यों का अवलोकन किया गया और परिजनों से वार्ता की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी दिनांक- 27.07.2025 को अपने प्रेमी दीपक चौहान निवासी ग्राम अतरडरिया के साथ घर छोड़कर के चली गई थी और वह पहले वाराणसी उसके बाद पुणे और फिर वापस आए तो इनका आपस में समझौता किया गया । जिस पर मृतक के द्वारा अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया गया था। इस सारे साक्ष्य को संकलित किया गया तथा सीडीआर का एनालिसिस किया गया तो यह तथ्य प्रमाणित हुआ कि मृतक की हत्या उसके पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा की गई थी। जिसमें दोनों की आज रेलवे स्टेशन के पास से जो कि भागने के फिराक में थे उनकी गिरफ्तारी की गई है। इनकी निशान देही पर आला कत्ल की बरामदगी की गयी है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट।

    Bottom Post Ad

    Trending News