उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा, बलिया:-- क्षेत्र के शिवपुर में निषाद समाज ने पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का 62वाँ जन्मदिवस निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवनारायण निषाद की अध्यक्षता में रविवार को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इस दौरान निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवनारायण निषाद ने कहा कि फूलन देवी ने अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष और अत्याचारों की सामना किया है।1981 में बेहमई गांव में अपने ऊपर हुए अत्याचारों का बदला लेने के लिए अपने गिरोह के साथ शूटआउट किया। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गवा दिया। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के गोरहा का पुरवा गांव में हुआ था। वह अपने जीवन के प्रारंभ से ही साहसी और निडर रही। वह अपने जीवन में गरीब और असहायों की मदद करने के साथ-साथ उनके ऊपर हुए अत्याचारों का विरोध करने के लिए आगे खड़ी रहती थी। यही कारण है की युवाओं के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग उनसे कदम से कदम मिलाकर रहते हैं। इस अवसर पर अमित साहनी, राधेश्याम बिंद, नंदजी कश्यप, रामायण कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।