उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रेवती बलिया:---थाना रेवती जनपद बलिया में साइबर टीम द्वारा ठगी के 35,000 रूपये बरामद कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी परमानन्द का डेरा थाना रेवती जनपद बलिया के पूर्वांचल बैंक के खाते से 35,000 रूपया की ठगी की गयी थी। जिस संबंध पीड़ित द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी। जिसको संज्ञान लेते हुए थाना रेवती के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया, क0आ0 योगेन्द्र कुमार, का0 शिव शर्मा के द्वारा सम्पूर्ण राशि आवेदक के खाते में वापस कराया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार,साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया,क0आ0 योगेन्द्र कुमार,का0 शिव शर्मा थाना रेवती , बलिया