उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में थाना बैरिया अंतर्गत रानीगंज क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गयी तिरंगा यात्रा।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक-11.08.2025 को थाना बैरिया अंतर्गत रानीगंज क्षेत्र में *हर-घर तिरंगा* अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी । जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी के द्वारा किया गया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री मूलचन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक दोकटी श्री हरिशंकर सिंह मय हमराह, थानाध्यक्ष हल्दी श्री विश्वदीप सिंह मय हमराह और थानाध्यक्ष रेवती श्री संजय मिश्रा मय हमराह तथा थाना बैरिया के समस्त हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी व थाना के समस्त कर्मचारीगण द्वारा इस यात्रा में प्रतिभाग किया गया।