उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
सभी घायलों के उपचार से संबंधित ली जानकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी घायलों को मिलेगी 50000 रू की आर्थिक मदद: डा नीलकंठ तिवारी
वाराणसी :-- चौक थाना अन्तर्गत संकठा माता मंदिर के पास स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की रात श्रृंगार पूजन के दौरान मंदिर परिसर में आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफता-तफरी मच गई। जिसके वजह से 9 लोग वहां झुलस गए ।स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया था ।
विधायक डा नीलकंठ तिवारी के निर्देश पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद महमूरगंज स्थित जी एस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । आज रविवार को विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना । विधायक ने सभी 9 घायलों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । इस संदर्भ में साथ में उपस्थित चिकित्सकों की टीम से भी वार्ता कर इलाज के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर मदद दिलाने हेतु निर्देशित किया । इसके बाद विधायक ने जिलाधिकारी वाराणसी से वार्ता कर समस्त घायलों को उपचार हेतु पचास हज़ार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु कहा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी 9 घायलों को सहायता राशि का चेक कल प्रदान किया जाएगा । सभी भर्ती घायल सुरक्षित है तथा उनके समुचित इलाज़ की व्यवस्था कर दी गई है । हादसे में घायल शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), 6 साल का कृष्णा और सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ आदि झुलस गए थे ।
साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता भी उपस्थित रहे।