उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
अयोध्या :---जनपद थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत खजुरहट गोला बाजार स्थित मिल्कीपुर मार्ग पर अतिक्रमण और दबंगई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के फल विक्रेताओं द्वारा पटरियों पर कब्जा कर लेने से आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामला 5 अगस्त 2025 का है, जब ई-रिक्शा चालक वीरेंद्र अग्रहरि खजुरहट में सवारी उतार रहा था। तभी कथित अतिक्रमण कारी मो० समीम ने पीछे से आकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। आरोप है कि समीम आए दिन इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं और उनका रौब ऐसा है कि उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं पीड़ित वीरेंद्र का कहना है कि समीम और अन्य अतिक्रमणकारियों की दबंगई के कारण राहगीरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवागमन बाधित होने के चलते कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है वीरेंद्र अग्रहरि ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या और जिलाधिकारी अयोध्या से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि खजुरहट गोला बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।