उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोघ्या :--अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गढ़वाल गांव निवासी समर बहादुर सिंह (30) का शव शारदा सहायक नहर में मिला है। वह 3 अगस्त की शाम से लापता थे। मिली जानकारी के मुताबिक समर बहादुर सिंह 3 अगस्त को बाजार गए थे। उन्होंने घर का सामान खरीदकर अपने साथियों को दिया था कि घर पहुंचा दें। इसके बाद वह लोहटी सरैया स्थित शराब की दुकान पर गए। वहां के सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दिए थे। इसके बाद वह लापता हो गए।
जब समर बहादुर सिंह रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने अगली सुबह खोजबीन शुरू की कहानी पता न चलने पर परिजनों ने रुदौली कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस को शक था कि समर बहादुर सिंह शराब के नशे में नहर में गिर गए होंगे पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।आज थाना बाबा बाजार पुलिस और रुदौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया इस दौरान लोहटी सरैया से करीब 2 किलोमीटर दूर नहर में एक बबूल के पेड़ में शव फंसा मिला शव की पहचान समर बहादुर सिंह के रूप में हुई शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी क्षेत्राधिकार रुदौली आशीष निगम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।