उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सिकंदरपुर बलिया:--थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित 01 नफर वान्छित बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बलिया श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री रजनीश कुमार व प्रभारी नि0 सिकन्दरपुर जनपद बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मै जलालीपुर में काली मंदिर में पुजारी के रुप में कार्य/सेवा करता हूं। मै दिनांक 03/08/2025 को काली मंदिर जलालीपुर में पुजा आरती करने के बाद रात्रि में 9 बजे प्रत्येक दिन की भांति घर चला गया जब दिनांक 04/08/2025 को सुबह 6 बजे मंदिर आया तो देखा कि मंदिर परिसर से दान पेटिका गायब थी। सीसीटीवी फुटेज देखा तो सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है । बाल अपचारी द्वारा दान पेटिका चुराया गया है, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 242/25 धारा 305,331(4) बी.एन.एस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 07.08.2025 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रशान्त दूबे मय हमराह का0 निरंजन प्रसाद व का0 सतेन्द्र कुमार भारती व हस्बुल तलब हमराह हे0का0 राममिलन राजभर रवानाशुदा रो0आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र, पेन्डिंग विवेचना मुकदमा क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 242/25 धारा 305,331(4) बी.एन.एस थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया से संबंधित *01 नफर बालअपचारी को धोबहा काली माता स्थान के तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।* बाल अपचारी की जामा तलाशी लि गयी तो हाफ पैन्ट के दाहिने जेब से कुल 858 रूपये बरामद हुये । अभिरक्षा में लिए गये बालअपचारी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्या0 रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 242/25 धारा 305,331(4) बी.एन.एस थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
पुलिस अभिरक्षा में लिया गया-
01 नफर बाल अपचारी ।
बरामदगी-
कुल 858 रूपये बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
उ0नि0 श्री प्रशान्त दूबे,का0 निरंजन प्रसाद,का0 सतेन्द्र कुमार भारती,हे0का0 राममिलन राजभर थाना सिकन्दरपुर बलिया।