उत्तर प्रदेश गोंडा!
इनपुट: संतोष मिश्रा
गोंडा उत्तर प्रदेश:---उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई,बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे,तभी यह घटना घटी।पृथ्वीनाथ मंदिर का दर्शन कर वापस लौट रहे थे सभी श्रद्धालु,एक ही परिवार के 9 लोगों समेत कुल 11 लोगों की मौत, घटना पर सुबे के मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया,जिले के आलाधिकारियों को मौके पर तुरंत पहुंचने के निर्देश भी दिए है।