वायरल विडियो
इनपुट:सोशल मीडिया
वायरल विडियो:--वासुदेव जब श्री कृष्ण को जेल से टोकरी में लेकर निकले तो यमुना एकदम उफान पर थीं। हमारे पेंटर कलाकार वही चित्र बनाए जिसमें कृष्ण को टोकरी में उठाए वासुदेव नदी पार कर रहें हैं।
जो हमारे मन-मस्तिष्क पर छप गया है।मथुरा में तब कंस का शासन था।
ये वीडियो इलाहाबाद का है। एक आदमी अपनी पत्नी को पीठ पर लादा है और अपने छोटे से बच्चें को हाथ में उठाए बाढ़ के साथ आए सीवर के गंदे पानी से बचने की जद्दोजहद में लगा है।
अब प्रयागराज में एक योगी का शासन है।
पर मै इससे आगे बढ़ते हुए सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यदि आपमें रत्ती भर भी इंसान होगा , आपका चरित्र मनुष्य का होगा तो ये वीडियो आपको बहुत गहरे अंतर्मन तक व्यथित करने को पर्याप्त है , ये आपको एक खीझ से भर देगा, लापरवाह सरकारी व्यवस्थाओं के प्रति आक्रोश से भर देगा, क्या इसी लिए हम इतना टैक्स देते हैं ?
हाउस टैक्स से लेकर सीवर, जलकर फलाना ढिमका ना जाने क्या क्या और किस किस मद में।