उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के दादा के छपरा (अखार) स्थित हजरत बाबा चुपशाह वारसी के मजार पर 38वें उर्स का आयोजन 2 सितंबर, दिन मंगलवार की रात 9:00 बजे से किया गया है। जिसका समापन 3 सितंबर, दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे होगा।
इसकी जानकारी उर्स इंतजामियां कमेटी के सदर गुलाम रब्बानी ने दी। उन्होंने बताया कि बाबा चुपशाह वारसी एक सच्चे फकीर संत थे, जिनके मजार पर आयोजित उर्स में सभी धर्मों के लोग चादर चढ़ाने के लिए आते हैं।
ऐसी मान्यता है कि बाबा के मजार पर सबकी मनोकामना पूर्ण होती है। बताया कि उर्स के मौके पर रात भर मजार पर गुलपोशी, कुल शरीफ, सलातो-सलाम सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन होता है।