Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मुठभेड़ में 25000Rs.के इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार एक अवैध तमंचा खोखा कारतुस व मोटरसाइकिल बरामद

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बैरिया बलिया:--थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25000-/ के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

    गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद मोटर साइकिल किया गया बरामद।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता।

    घटना का संक्षिप्त विवरण-
    उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.09.2025 की शाम थाना बैरिया जनपद बलिया अन्तर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लालगंज के पास कम्पोजिट शराब की दुकान पर ले जाते समय 01 पिकअप में लदी अंग्रेजी शराब की लूट की घटना हुई थी । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु.अ.स. 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिस सम्बंध में थाना बैरिया पुलिस लगातार अभियुक्तों की खोजबीन व तलाश हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक18.09.2025 को पुलिस को जरिये मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 01 अभियुक्त दोकटी मार्ग पर, कहीं जाने की फिराक में खड़ा है, उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल अभियुक्त की तलाश व खोज में बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास चैकिंग में मौजूद थी कि 01 संदिग्ध काले रंग की मोटर साइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से भागने लगा । जिस पर थाना बैरिया पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दी गयी परन्तु मोटर साइकिल चालक रुका नहीं अपितु तेज गति से भागने लगा । थाना बैरिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया किन्तु संदिग्ध मोटर साइकिल चालक द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से भागते हुए फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध मोटर साइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल को पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु सीएचसी सोनबरसा भेजा गया बाद इलाज सीएचसी सोनबरसा से जिला चिकित्सालय बलिया इलाज हेतु रेफर किया गया । संदिग्ध मोटर साइकिल चालक से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल का नाम *चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम पुत्र नथुनी निवासी ग्राम सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष* है जो दिनांक 13.09.2025 को थाना बैरिया जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) भा0न्या0सं0 में नामजद वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बिहार निकलने की फिराक में था । पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद .315 बोर तमंचा मय 01 अदद खोखा कारतूस मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद काले रंग की मोटर साइकिल बरामद हुई है । उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा 25,000 रुपये का इनाम पूर्व मे घोषित किया गया था ।  घायल/अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
    सम्बन्धित अभियोग
    1. मु0अ0स0 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) भा0न्या0सं0 थाना बैरिया जनपद बलिया ।
    अपराधिक इतिहास-
    1. मु0अ0सं0 322/2025 धारा 115(2)/352/351(3) बी0एन0एस0 थाना बैरिया जनपद बलिया ।
    2. मु0अ0सं0 348/2025 धारा 310(4)/352/61(2) बी0एन0एस0 थाना बैरिया जनपद बलिया ।
    3. मु0अ0सं0 02/2024 धारा 308/323/504/506 भा0द0वि0 थाना बैरिया जनपद बलिया ।

    पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
    1.अभि0 चेंपू उर्फ राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम पुत्र नथुनी निवासी ग्राम सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष ।
    बरामदगी का विवरण
    1. घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर 
    2. 01 अदद खोखा कारतूस 
    3. 01 अदद जिन्दा कारतूस । 
    4. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल ।
    गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली टीम
    1. प्रभारी निरीक्षक श्री मूल चन्द्र चौरसिया थाना बैरिया बलिया
    2. थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्र थाना रेवती जनपद बलिया 
    3. थानाध्यक्ष श्री अनुपम जायसवाल थाना दोकटी जनपद बलिया
    4. एस.एस.आई. श्री प्रभाकर शुक्ल थाना बैरिया जनपद बलिया
    5. उ0नि0 अजय कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
    6. उ0नि0 शशांक पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया
    7. उ0नि0 श्यामप्रकाश मिश्रा थाना बैरिया जनपद बलिया
    8. का0 विजय पटेल थाना बैरिया जनपद बलिया
    9. का0 राजकुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
    10. हे0का0 अनिल यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
    11. का0 संदीप पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया
    12. का0 सुरेश यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
    13. का0 बलिराम थाना रेवती जनपद बलिया
    14. का0 अजय चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया
    15. का0 रामबाबू गोस्वामी थाना दोकटी जनपद बलिया 
    16. का0 मानसिंह थाना दोकटी जनपद बलिया
    17. का0 चन्दन यादव थाना दोकटी जनपद बलिया
     


    Bottom Post Ad

    Trending News