Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जाटव जाति के परिवार 9 सदस्यों को निर्मम हत्या कर पुरा परिवार ख़त्म धन्य है समाज और सरकार कौन सुरक्षित




    उत्तर प्रदेश हाथरस 
    इनपुट:वायरल विडियो 
    हाथरस लाड़पुर:---आज सुबह 4:00 बजे हाथरस के पास लाडपुर गांव में सारा परिवार मार दिया है, जाटव जाति का परिवार है । 

    बहुत ही ह्रदय को बिचलित करने वाली घटना है । सज्जनों, इस बीजेपी शासन में इस देश के अनुसूचित जाति के लोगों को गाजर मूली की तरह काटा जा रहा है, इस दृश्य को देखकर मनुष्य बेहोश हो जाये, चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा है ।
     हरीश जी, इस जघन घटना ने सम्पूर्ण देश को हिला दिया है, इस घटना की FIR मुझे आज ही उपलब्ध करवायें में आज ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ से बात करुंगा और 
    अगर मुख्यमंत्री से सम्पर्क नहीं हो पाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यालय या निवास पर फोन करूंगा । मांग करूंगा जघन्यता से मौत के घाट पूरे परिवार को उतार दिया गया है । छोटे छोटे निर्दोष बच्चों को भी काटा गया है ।  मानवीयता रो रही है। दोषियों को शीध्र गिरफ्तार करवायें और छः महीनों के अंदर ही सभी दोषियों को फाँसी पर लटकायें जाय, फिर दुबारा दिल दहलाने वाली ऐसी घटनायें घटित न हों या कोई हिम्मत न कर पाएं । 

    अगर जरा भी शर्म बाकी हो बहुजन समाज को तुरंत घटना स्थल पर पहुंच जाना चाहिए । और जब तक दोषीयों को फाँसी नहीं होजाती है, आमरण अनशन पर बैठ जाना चाहिए । यही संदेश है, बाबा साहिब डां. भीमराव अंम्वेडकर साहिब का, और मान्यवर काशी राम साहब का । 


    Bottom Post Ad

    Trending News