उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया :--- मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत कृषि उत्पादक संगठनों के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार के दिन कृषि भवन के सभागार में हुआ। कृषकों को कृषि से संबंधित जानकारियां दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजीत कुमार, डॉ. अभिषेक यादव, हरिशंकर वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्रीमती अंकिता यादव आदि ने मिलेट्स से संबंधित आवश्यक जानकारियां बारी-बारी से कृषकों को बताई। उन्होंने इसके गुण दोष और उपयोग के विषय में भी विस्तार से चर्चा की ।
कृषि उपनिदेशक मनीष कुमार सिंह ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए मिलेट्स पुनरुद्धार 2025 पर भी विस्तार से चर्चा की । मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।