उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री जयशंकर मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.09.2025 को वादी द्वारा थाना बांसडीह पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि वादी के भाई व उसके साथी के ऊपर जान से मारने की नियत से गाली गलौज देते हुए धारधार हथियार( उस्तरा) से हमला कर दिया गया जिससे दोनो को काफी चोटे आ गयी । इस सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 218/25 धारा 109(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 3(1)द,3(2)V,3(2)VA Sc/ST एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को उ0नि0 धर्मवीर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त आकाश ठाकुर (हजाम) पुत्र संतोष ठाकुर (हजाम) गाम किर्त्तपुर थाना बाँसडीह जनपद बलिया* उम्र करीब 21 वर्ष को मझवलिया अगौर मार्ग के तिराहे के पास से पुलिस हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
सम्बंधित अभियोग-
मु0अ0सं0 218/25 धारा 109(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 3(1)द,3(2)V,3(2)VA Sc/ST Act
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
आकाश ठाकुर पुत्र संतोष ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी किर्तुपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री धर्मवीर यादव,हे0का0 हरेन्द्र कुमार,चालक का0 अंकुर यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया।

TREND