Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:प्रधानाध्यापक की मौत के घाट उतारने वाले आरोपी के पैर लगी गोली एक गिरफ्तार एक फरार



    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया उत्तरप्रदेश:--पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस टीम को मिली सफलता (लूट व हत्या की घटना कारित करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार)।

    उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.09.2025 को समय लगभग 00.10 बजे खनदवा के पास थाना उभाव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया परंतु मोटरसाइकिल चालक द्वारा बिना रुके मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया गया । जिस पर थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया । मोटरसाइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी टोला नन्दपुर कुकर घाटी थाना खामपार जनपद देवरिया उम्र लगभग 24 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी एवं एक अन्य बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी बहरज थाना बरहज जनपद देवरिया मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 16.09.2025 को उभांव थाना क्षेत्र में समय लगभग 02.30 बजे एक महिला अध्यापिका श्रीमती राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी तथा उसी दिनांक 16.09.2025 को समय लगभग 02.45 बजे दिन में साहूंपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं महिला अध्यापिका श्रीमती कंचन सिंह से सोने की चेन व अँगूठी लूट ली तथा देवेन्द्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था। घायल बदमाश नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह जिसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश नितीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह के कब्जे से *01 अदद पिस्टल नाजायज .32 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट तथा लूटे हुए सामान की बिक्री से प्राप्त 12,530/- (बारह हजार पांच सौ तीस रुपये) बरामद* हुए । भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है।


    Bottom Post Ad

    Trending News