Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:जगह-जगह पूजे गए वास्तु कला के आचार्य भगवान विश्वकर्मा


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर बलिया:--क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजन आस्था एवं हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कहीं रामचरितमानस का सुंदरकांड पाठ कराया गया, कहीं भंडारे का आयोजन हुआ, तो कहीं प्रसाद का वितरण किया गया।
    इसी क्रम में क्षेत्र के नगवा गांव में बुधवार की देर शाम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा एवं आस्था पूर्वक किया गया। इस अवसर पर रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ कराया गया। जिसमें क्षेत्र के कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में पाठ करके लोगों को आनंदित किया। गायक वीरबहादुर यादव एवं गायक भोला पाठक ने भगवान विश्वकर्मा एवं देवी देवताओं की आरती के साथ, कई भजन गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झुमाया। पंडित प्रमोद चौबे ने आयोजक सुनील पाठक 'खन्नू' एवं अनिल पाठक के हाथों वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन संपन्न कराया। आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
     
    इस मौके पर सपा नेता अनिल राय, नेता पिंटू जावेद, भरत यादव, डॉ0 बृकेश कुमार पाठक, शशिभूषण चौबे, सुशील पाठक, गोविंद पाठक, जागेश्वर मितवा, राधाकृष्ण पाठक, राकेश पाठक, नीरज सिंह, कल्लू पाठक, नरेंद्र पांडेय, हरेराम पाठक 'लालू', हरिशंकर पाठक, आदित्य पाठक, गडल दुबे, उपेंद्र प्रसाद, श्याम कुमार यादव, सरल पासवान, सत्यप्रकाश यादव, जीउत प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। उधर नगवा,अखार ढाला स्थित जायसवाल ऑटो सेंटर पर संजय जायसवाल की देखरेख में भगवान विश्वकर्मा का पूजन संपन्न हुआ। लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News