उत्तर प्रदेश बरेली
इनपुट:सोशल मीडिया
बरेली उत्तर प्रदेश :-- बरेली में ऐसा वाकया पेश हुआ जिसे जानकर आप माथा पकड़ बैठ जाएंगे। एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया। अगले ही दिन पत्नी का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग गया। पुलिस के सामने जब यह केस पहुंचा तो वे भी अचकचा गए। खैर, थाने में घंटों दोनों परिवारों के बीच पंचायत चली। समझौता होने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली।
पुलिस ने बताया कि देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। उसके अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र (22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया। थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।