उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया/लखनऊ :--- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का EXCLUSIVE वीडियो, तेज धमाके के साथ आग-धुएं का गुब्बार उठा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 लोगों की मौत, पटाखा कारोबारी आलम, उसकी पत्नी की मौत , पड़ोस के कई मकान भी विस्फोट से क्षतिग्रस्त, गुडंबा के बेहटा गांव में थी अवैध पटाखा फैक्ट्री
➡झांसी - घर में सो रहे बुजुर्ग वीरेंद्र को नागिन ने काटा, परिजनों ने मोठ सीएचसी में भर्ती कराया , गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर, मौत , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, झाँसी के मोठ थाना क्षेत्र का है मामला
➡लखनऊ- यूपी में जीवन रक्षा,सबकी सुरक्षा के लिए बड़ी पहल, 1 सितंबर से नो हेलमेट, नो फ्यूल विशेष अभियान , सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार अभियान चलाएगी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से अभियान, 30 सितंबर तक चलेगा नो हेलमेट,नो फ्यूल अभियान
➡कन्नौज- रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हुई मारपीट, दो ऑटो चालकों में सवारी बैठाने को लेकर मारपीट , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कन्नौज रेलवे स्टेशन रोड का मामला
➡फर्रुखाबाद- ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर , बाइक सवार किशोर की हुई मौत, ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर हुआ फरार , थाना प्रभारी ने थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र से पकड़ा, थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरमौरा बांगर पुलिया की घटना
➡चित्रकूट- धर्मांतरण के मामले में चार के विरुद्ध FIR, राजकुमार, बाबूलाल, संतलाल सहित चार पर FIR, गरीब ग्रामीणों को धन का प्रलोभन देकर करते थे प्रेरित, मऊ थाना अंतर्गत अहिरी गांव का मामला
➡देहरादून- सड़क किनारे शराब पीने वालों पर कार्रवाई, बड़ी संख्या में पुलिस ने शराबियों को पकड़ा, 90 लोगों पुलिस पकड़कर दून कोतवाली लाई, पुलिस ने 22,500 जुर्माना वसूला,सख्त हिदायत दी
➡फर्रुखाबाद- शौच को गई महिला को बदनीयती से दबोचा, महिला के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे, शिकायत पर दबंग ने परिजनों के साथ की अभद्रता , पीड़िता ने दबंग के खिलाफ थाने में दी तहरीर , थाना शमशाबाद क्षेत्र के नियामतपुर भकुशी का मामला
➡लखनऊ- कानपुर सुपरस्टार्स-गोरखपुर लायंस के बीच मैच, कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीता,फील्डिंग का फैसला , अब 15-15 ओवर का खेला जाएगा मुकाबला , 28वां लीग मैच में 5 ओवर का होगा पावर प्ले
➡बांदा - आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी पार्टी पहुंचे बांदा, प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजन में चंद्रशेखर आजाद पहुंचे, भीम आर्मी का 14वां प्रबुद्धजन सम्मेलन, कमजोर वर्गों के रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी हुए शामिल, पार्टी सम्मेलन के जरिये बढ़ेगी आगे- आजाद, जनपद के निजामी पैलेस में आयोजित हुआ कार्यक्रम
➡नोएडा- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा , नोएडा महानगर इंचार्ज बने सैयद एहसान अख्तर , बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी रहीं मौजूद
➡रायबरेली- चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उच्च प्राथमिक विद्यालय से रसोई सामान चुराया था, अभियुक्त कुलदीप कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चावल व सिलेंडर किया गया बरामद, सरेनी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡सोनभद्र- अच्छी सड़क तोड़कर फिर से बनाने पर विवाद, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल , पुरानी सड़क के मलबे का दोबारा इस्तेमाल किया, नमामि गंगे के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र केसरी का आरोप, निर्माण कार्य के लागत की जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई , नगर अध्यक्ष उस्मान अली पर लगाया गंभीर आरोप, उस्मान अली पर चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप, जनपद के चोपन थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡कानपुर- पीएम की मां पर टिप्पणी करने का मामला , भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी कार्यालय का घेराव, कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा, बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फेंकी सब्जियां, पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाकर किया वापस
➡इटावा- 24 घंटे में पुलिस ने घटना का किया खुलासा, शिकायतकर्ता की पत्नी संध्या ने रचा था षड़यंत्र, गहने हड़पने के लिए पत्नी संध्या ने रचा षड्यंत्र, कल पुलिस को मिली थी घटना की सूचना, बकेवर पुलिस ने गहने बरामद कर किया खुलासा, थाना बकेवर क्षेत्र के करपिया का था मामला
➡फर्रुखाबाद - दबंग ने युवक से की जमकर मारपीट , मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद, युवक अपने घर से जा रहा था बाजार , युवक ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर के पास का मामला
➡कौशाम्बी- थाना चरवा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बेरुआ मोड़ से किया गिरफ्तार, पाक्सो,SC-ST एक्ट की धाराओं में दर्ज है मुकदमा, कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को कोर्ट भेजा गया
➡अलीगढ़ - युवक की बाइक पुलिसकर्मी से टकराने पर वसूली, पुलिस कर्मी द्वारा रुपये लेने का वीडियो वायरल, बाइक टकराने पर वसूले लिए 10,000 रुपये, सिविल लाइन थाना इलाके के पास का मामला
➡महोबा - पहाड़ पर ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक मजदूर घायल, पहाड़ खदान में काम करते समय ब्लास्टिंग , गम्भीर हालत में मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव की घटना
➡बस्ती- किसान डिग्री कॉलेज में गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने का लाइव वीडियो कैमरे में कैद, बारिश में खेल रहे दर्जनों बच्चे बाल-बाल बचे, कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज परिसर का मामला
➡इटावा- कूड़ा बीनने वाले बच्चे का शव मिलने का मामला, सीओ सिटी अभय नारायण राय ने किया खुलासा, कुत्ते मालिक द्वारा कुत्ते को उकसाया गया था, 11 वर्षीय आदिल को कुत्ते से कटवाया, शिकायत दर्ज , कुत्ते के मालिक के ऊपर कार्रवाई कर जेल भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा का मामला
➡ललितपुर- ससुरालीजनों ने बहू संग की बेरहमी से मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुरालीजनों से बचाई जान, CHC से गंभीर हालत में मेडिकल रेफर , पीड़िता का गर्भ भी गिराए जाने का आरोप, पुलिस को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, तालबेहट कस्बे के चौबयाना मोहल्ले का मामला
➡सहारनपुर - हत्या के मुकदमे में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार , गोपाल मिश्रा व मोहित निवासी थाना मंडी गिरफ्तार , थाना प्रभारी बीनू चौधरी की टीम ने किया गिरफ्तार, थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने की कार्रवाई
➡ललितपुर- ललितपुर से एमपी में हो रही खाद की कालाबाजारी, यूरिया खाद की 70 बोरिया सहित पिकअप पकड़ा, समाजसेवी की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा, जिला कृषि अधिकारी ने केस दर्ज करने के दिए आदेश, बालाबेहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार किया
➡रायबरेली- वीजा बनवाने के नाम ठगी करने का मामला, पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार किया, अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा, जनपद अमेठी का निवासी है मो. आजम , गदागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।