उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया/लखनऊ :--- यूपी में आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले, राजीव सभरवाल डीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए, आईपीएस सतीश गणेश की लखनऊ वापसी, सतीश गणेश एडीजी ट्रैफिक बनाए गए, मोदक राजेश आईजी जीआरपी बनाए गए, सत्यनारायण एडीजी एसीओ बनाए गए, सुभाषचंद्र आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा
अनीस अंसारी डीआईजी पीएसी लखनऊ बने, देव रंजन डीजीआई स्थापना बनाए गए, पंकज पांडेय एसपी पीएसी मुख्यालय बनाए गए, महेंद्र पाल सेनानायक SSF सहारनपुर बनाए गए, अशोक कुमार एसपी पावर कार्पोरेशन बनाए गए, सुभाषचंद्र दुबे आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा, अनीस अंसारी डीआईजी पीएसी लखनऊ बने
रोहन झा एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ, निहारिका शर्मा सेनानायक पीएसी गोरखपुर, संजीव बाजपेयी सेनानायक पीएसी एटा, ओमप्रकाश द्वितीय डीजीपी मुख्यालय भेजे गए, अजीजुल हक भी पुलिस मुख्यालय भेजे गए, विनय कुमार सिंह एसपी एटीएस बने, अशोक कुमार एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड बने, आनंद कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस बरेली, संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस गोरखपुर
➡लखनऊ-अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल, MP-MLA कोर्ट से 3 साल की सजा पर सदस्यता गई थी, HC में अपील के बाद सचिवालय ने बहाली का आदेश दिया, एक बार फिर से अब्बास अंसारी सदन में लौटेंगे
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, पश्चिमी व तराई जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में जताई संभावना, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत तराई में असर, दक्षिणी जिलों सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी में वज्रपात अलर्ट, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने दी चेतावनी, 11 सितम्बर से मानसूनी ट्रफ रेखा खिसकेगी उत्तर की ओर, तराई क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी जानकारी
➡हापुड़, व्यक्ति ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, गर्दन में खुद को गोली मारकर व्यक्ति ने दी जान, मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है मृतक, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र कस्बे की घटना
➡इटावा- समाधान दिवस पर 38 शिकायतों में से 8 का निस्तारण, समाधान दिवस पर इटावा डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 38 शिकायतों में 6 राजस्व,1 खण्ड विकास,1 स्वस्थ विभाग भी शामिल रही,विधुत विभाग व राजस्व की आई ज्यादा शिकायते,चकरनगर तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ था आयोजन
➡अमेठी -शिवरतनगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय 5 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कार, बाइक,अवैध तमंचा,धारदार हथियार बरामद, इमरान,अरबाज,सलमान,मेहताब, मुन्ना की गिरफ्तारी
➡बांदा-जनपद में फैली ड्रोन चोर, डकैतों की अफवाह, अफवाहों से निजात के लिए पुलिस की पहल, पुलिस ने आयोजित किया जन चौपाल कार्यक्रम, सहायक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चौपाल, ड्रोन उड़ाकर जानता को किया गया जागरूक, महोखर गांव में हुई जान जागरूकता चौपाल
➡सहारनपुर -आटा पिसाने गई 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़, बच्ची के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल , बुजुर्ग चक्की मालिक ने बच्ची से की छेड़छाड़, बच्ची को उठाकर अंदर लेजाकर की छेड़खानी, आरोपी के खिलाफ POCO एक्ट में केस दर्ज , फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे का मामला
➡देवरिया-एसपी ने शहर में चलाया सघन चेकिंग अभियान, पुलिस बल के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच, यातायात व्यवस्था चुस्त रखने के दिए निर्देश
➡उन्नाव - मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, तहसील सभागार परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त,
➡वाराणसी-वाराणसी पहुंची अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, बाबा श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन, नित्य संध्या में होने वाली आरती में हुईं शामिल, फिल्म दे दे प्यार दे 2 के की सफलता की कमाना, मां गंगा का पूजन कर आरती में हुई शामिल, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल
➡फतेहपुर -घर में दाखिल होते दो चोरों का फुटेज, कॉलोनी के मकान को बनाया निशाना, निर्माणाधीन मकान में घुसे चोरों को दबोचा, एक चोर कूदकर हुआ फरार, दूसरे को पकड़ा, चोर को पकड़कर लोगों ने पुलिस के किया हवाले, सदर कोतवाली क्षेत्र फूलबाग कॉलोनी का मामला
➡नेपाल-नेपाल के गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया, गृह मंत्री रमेश लेखक ने पद से इस्तीफा दिया, कैबिनेट बैठक में पीएम को इस्तीफा सौंपा
➡काठमांडू-भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, प्रदर्शन कारियों को रबर गोलियां मारी गई, गोली लगने से 20 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई, नेपाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक, झड़प के दौरान एक पत्रकार को भी गोली लगी, नेपाल के पोखरा में भी कर्फ्यू लगाया गया , सोशल मीडिया बैन किए जाने पर प्रदर्शन, काठमांडू पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हालात बेकाबू, नेपाल सेना की तैनाती, काठमांडू में उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश, नेपाल के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन जारी
➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा झटका, BRS और BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से बनाई दूरी, BRS-BJD ने वोटिंग से खुद को अलग करने का ऐलान किया, अगर NOTA होता तो हम उसे चुनते-BRS, हम ओडिशा के विकास और कल्याण पर केंद्रित हैं, दोनों दल NDA और INDIA ब्लॉक से बाहर हैं, यह फैसला सियासी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है
➡मुजफ्फरनगर में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत, बिजली सप्लाई चालू होने पर लाइन पर कर रहा था काम , मौत के बाद परिजनों-ग्रामीणों का बिजली घर पर हंगामा, जेई पर जानबूझकर सप्लाई चालू करने का लगा आरोप, पुलिस ने 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया, जांच शुरू, ग्रामीणों की मांग पर परिवार को मुआवजे का आश्वासन, बिजली विभाग और प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया, चरथावल कोतवाली इलाके के दूधली गांव का मामला
➡सुल्तानपुर -पूर्व CM अरविंद केजरीवाल कोर्ट से मिली राहत, अब देश छोड़ने से पहले नहीं लेनी पड़ेगी इजाजत, अधिवक्ता के जरिए सूचना देकर जा सकेंगे विदेश, कोर्ट से हटाई विदेश जाने से पहले अनुमति की शर्त।
➡पीएम मोदी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई संसदीय दल की बैठक में कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल नारा नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत आधार है। उन्होंने सांसदों को समझाया कि ‘स्वदेशी मेला’ से छोटे कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और स्थानीय उद्योगों को नया मंच मिलेगा।
➡सांसद अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला लगवाएं', PM बोले- व्यापारियों से GST में कटौती की चर्चा भी करें,मोदी ने सांसदों से कहा कि सरकार द्वारा हाल में की गई जीएसटी दर कटौती से बाजार में एक सकारात्मक लहर बनी है। यह संदेश जनता तक पहुंचाना सांसदों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकें करके इस कदम का लाभ समझाया जाए और लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि सरकार उनके साथ है।
➡ प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं है बल्कि देश के भविष्य की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ेगी तो न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि विदेशी आयात पर निर्भरता भी घटेगी। मोदी ने कहा कि चाहे निवेश कोई भी करे, उत्पादन भारतीय होना चाहिए और यही ‘स्वदेशी मंत्र’ है।

TREND