Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Murder:महिला और किशोर को बच्ची ने आपत्तिजनक हाल में देखा; दोनों ने 6 साल की मासूम की कर दी हत्या


    उत्तर प्रदेश हाथरस
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    हाथरस:--जिले में 3 सितंबर 2025 को हुई 6 साल की बच्ची की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है. जांच में यह बात सामने आई है, कि अपने अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए शादीशुदा महिला ने 17 साल के किशोर के साथ मिलकर बच्ची की हत्या कर दी थी. मासूम का जुर्म सिर्फ इतना था, कि उसने गांव की महिला और किशोर को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. यह राज छिपाने के लिए दोनों ने बच्ची को मार डाला. यह घटना हाथरस जिले के सिकंदरामऊ थाना क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल की है.
    जानकारी के मुताबिक, गांव मऊ चिरायल निवासी श्रीकृष्णा उर्फ स्वामी पुत्र थान सिंह की 6 साल की बेटी उर्वी 3 सितंबर 2025 को घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गई. जब तलाश शुरू की गई तो दोपहर करीब 1:30 बजे उसका शव गांव के बीच एक कुएं में जूट की बोरी में बंद मिला. उसके गले में गमछा बांधा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की बात सामने आई.
    32 साल की महिला 17 साल का प्रेमी: एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह ने इस मामले सीओ सिकंदराराऊ जेएन अस्थाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को बच्ची की हत्या मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने गांव की ही 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही उंसके 17 साल के प्रेमी किशोर को भी निगरानी में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला और किशोर ने अपना जुर्म का कबूल कर लिया है.

    गला दबाकर मारा, लाश कुएं में फेंकी: महिला ने बताया कि उसका गांव में रहने वाले एक किशोर से करीब 3 महीने से प्रेम संबंध है. 3 सितंबर को उसके पति और सास मथुरा गए थे. ससुर गांव में घूमने गए थे, तब उसने मौका देखकर किशोर को अपने घर बुला लिया. तभी वहां पहुंची बच्ची ने हम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति मे देख लिया था. मेरे डांटाने पर वह बोलने लगी कि मैं पापा को बताऊंगी. इतना कहकर वह बच्ची कमरे से बाहर जाने लगी. तभी हम दोनों ने बच्ची को पकड़ लिया और दोनों ने मिलकर बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. उसका शव बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया.एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में महिला की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, एक बाल अपचारी को निगरानी में रखा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News