उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जनपद में चल रहे अभियान के क्रम में थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा महिलाओं/बालिकाओं पर फब्तिया कसने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.09.2025 को उ0नि0 श्री अतुल कुमार व का0 सुनील कुमार यादव द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कारो चौहानपुरा ईदगाह वाले रास्ते पर आने जाने वाली महिलाओ पर अश्लील फब्तिया बोल रहा है एंव अश्लील गाना गा रहा है इस सूचना उ0नि0 अतुल कुमार मय मिशन शक्ति टीम के साथ मौके पर पहुचकर देखा गया कि वह व्यक्ति आने-जाने वाली राहगीर महिलाओ पर फब्तिया अश्लील गाना गा रहा है । मिशन शक्ति टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. हरिकृष्ण चौहान पुत्र चन्द्रदीप चौहान सा0 कारो थाना चितबड़ागांव बलिया उम्र 23 वर्ष को समय करीब 13.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 296(बी) बीएनएस0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त द्वारा रोते हुए कभी भी ऐसा कृत्य न करने की बात कही जा रही थी।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 171/25 धारा 296(बी) बीएनएस0 थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
अभियुक्त का नाम पता-
1. हरिकृष्ण चौहान पुत्र चन्द्रदीप चौहान सा0 कारो थाना चितबड़ागांव बलिया उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री अतुल कुमार थाना,का0 बबलू रैना थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया

TREND