Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:मिशन शक्ति टीम द्वारा ''मिशन शक्ति फेज-5.0'' के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---जनपद बलिया की मिशन शक्ति टीम द्वारा ''मिशन शक्ति फेज-5.0'' के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक।
    महिला थाना की मिशन शक्ति टीम मय प्रभारी निरीक्षक द्वारा शहर में महिलाओं/बालिकाओं को आत्मसुरक्षा हेतु किया जा रहा जागरूक।
    महिला सशक्तिकरण हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को महिलाओं/बालिकाओं में पम्पलेट देकर किया जा रहा जागरुक।
     
     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 19.09.2025 को जनपद के सभी थानों द्वारा ''मिशन शक्ति फेज-5.0''* के तहत मिशन शक्ति टीम व साइबर सेल टीम द्वारा थानाक्षेत्र में साइबर/आत्म सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को स्कूल/कॉलेज/बाजार/चौराहों पर जागरूक किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा शहर के स्कूल/कॉलेजों/चौराहों पर पम्पलेट देकर स्वालंबन बनने एवं किसी भी प्रकार की कोई उत्पीड़न या अपराध होने या आशंका होने पर तत्काल पुलिस से/विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
    इसी क्रम में जनपद की मिशन शक्ति की टीम यथा थाना रसड़ा कि मिशन शक्ति टीम द्वारा श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कमतैला थाना रसड़ा जनपद बलिया, थाना रेवती टीम द्वारा रेवती इंटर कॉलेज रेवती, थाना भीमपुरा द्वारा शारदा किसान इंटर कालेज भीमपुरा तथा जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वार विभिन्न स्थानों पर महिलाओं, छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक कर सुरक्षा भरोसा जताया गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News