उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :--क्षेत्र के नगवा गांव में शुक्रवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने के कारण चार दुधारू भैंसों की मौत हो गई ।
ज्ञात हो कि नगवा निवासी, पशुपालक बबलू यादव पुत्र शिवाशंकर यादव रोज की भांति अपने भैंसों को लेकर दियारे में चराने ले जाते हैं। वह करीब एक बजे वापस घर लौट रहे थे, तभी गंगा नदी के छाड़न पानी में तैरकर आ रही भैंसों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चार दुधारू पशुओं की मौत पानी में ही हो गई। इन चार दुधारू भैंसों की कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है। तत्काल इस घटना की सूचना नगवां के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने स्थानीय थानाध्यक्ष, लेखपाल एवं पशु चिकित्सक को दी। जहां मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी नियमानुसार किया।
इस मौके पर भुवनेश्वर पासवान, राकेश यादव, सूर्यबली यादव, प्रताप पाठक खन्नू, नितेश पाठक, श्रीभगवान पाठक, अजीत यादव, चतुर्धन पासवान, जीउत कोइरी आदि लोग मौजूद रहे।