उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया :--स्वैच्छिक स्तर पर चलाए जा रहे दिव्यांग सम्मान योजना पहल के अंतर्गत रविवार के दिन प्रकाश डायग्नोसिस एवं प्रकाश मेडिकल स्टोर पर रसड़ा उत्तर पट्टी निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग मोहम्मद उस्मान को प्रकाश मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्रीप्रकाश गुप्ता एवं श्याम प्रकाश गुप्ता द्वारा ₹ 3100 एवं स्टिक देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस पहल योजना के प्रणेता राजकुमार गुप्ता एवं शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता ने अनेक दृष्टिबाधित दिव्यांग को लाभान्वित करने का काम किया है। इस योजना के तहत जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी एक-एक दृष्टिबाधित दिव्यांग को गोद लेकर प्रतिवर्ष ₹ 3100 नकद के साथ उनके आवश्यकता की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट करते हैं। जिससे उनके जीवन यापन में काफी मदद एवं सहूलियत मिलती है। इस मौके पर सतीश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अशोक कुमार, राजकुमार, विजय प्रकाश, श्रीप्रकाश एवं श्याम प्रकाश गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

TREND