उत्तर प्रदेश बलिया
दुबहर, बलिया:--उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती व्यासी स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में महिला सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। संगोष्ठी में महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारी दी गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दुबहर थानाध्यक्ष अजय पाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, आदि के बारे में बताने के साथ हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपात सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, साइबर हेल्पलाइन 1930, के बारे में जागरुक किया।
थानाध्यक्ष द्वारा बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरुक कर, सोशल मीडिया को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने के लिये निर्देश दिये। कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो तो तत्काल डायल 112 अथवा 1930 पर शिकायत करें या सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करें, तत्काल संज्ञान लेकर गुप्त रूप से कार्यवाही की जायेगी। संगोष्ठी के दौरान महिला पुलिस रिचा कुशवाहा द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं में मिशन शक्ति से संबंधित बुकलेट का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल आनंद कुमार यादव, कांस्टेबल तरुण मिश्र, पीआरडी शोभा गुप्ता, प्रधान धर्मेंद्र यादव, विश्वकर्मा साहनी, पवन गुप्ता, मुन्ना कुमार, सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

TREND