लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश:-- रविवार सुबह 6 बजे खीरी थाना क्षेत्र के ओयल चौकी इलाके में रोडवेज बस और तेज रफ्तार वैन की आमने-सामने भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए। हादसा बड़े नहर मोड़ पर हुआ, जहां वैन का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका आगे का हिस्सा 3-4 फीट तक पिचक गया। वैन ड्राइवर पिपरिया निवासी सुनील स्टेयरिंग और सीट के बीच कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर मदद को पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन सड़क किनारे कर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वैन में 15 लोग सवार थे, जिनमें 3 बच्चे और एक महिला शामिल थे।
इस हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों व घायलों की पहचान की जा रही है।
एक्सीडेंट में शामिल वैन की फिटनेस और बीमा दोनों एक्सपायर निकले, बावजूद इसके वाहन सड़कों पर दौड़ता रहा।
पुलिस और आरटीओ प्रशासन की लापरवाही से बिना फिटनेस और बीमा वाले वाहन खुलेआम चल रहे हैं, न तो चेकिंग हुई और न ही कार्रवाई।
हादसे के बाद सामने आई हकीकत ने सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।वैन में 15 आदमी सवार थे, फिटनेस नही था, बीमा भी नही था,और डीएम ऑन द कैमरा कह रही हैं कि डग्गामार वाहन नही था
DM दुर्गा शक्ति नागपाल व SP संकल्प शर्मा जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचे, घायलों का हालचाल लिया व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश। लखनऊ रेफर घायलों के इलाज पर भी की वार्ता। घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।

TREND
