उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--उल्लेखनीय है कि आज दिनांक-27.09.2025 समय करीब-05.00 बजे शाम को थाना मनियर अन्तर्गत कस्बा मनियर के उत्तर टोला से थानाध्यक्ष मनियर सूचना मिली कि यहां एक गुप्ता परिवार और एक मोहर्रम नामक व्यक्ति का परिवार निवास करता है।
जिसमें मोहर्रम हासमी पुत्र वकील उम्र 40 वर्ष अपने घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था कि इसी बात को लेकर मनीष गुप्ता पुत्र लल्लन गुप्ता, रजनीश गुप्ता पुत्र वकील व इनकी माता द्वारा उससे मारपीट की गयी थी । जिसमे मोहर्रम के सिर में चोट लग गयी। मजरूब मोहर्रम हासमी उपरोक्त को तत्काल पीएचसी मनियर भेजा गया जहां इलाज के दौरान डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गय।
शव को जिला चिकित्सालय बलिया भेजा जा चुका है । परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है और अग्रीम विधिक कार्यवाही की जाएगी और जो भी इसमें दोषी हैं उनके विरूध्द कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की वीडियो बाइट।

TREND