Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गापूजा एवं दशहरा का त्यौहार : थानाध्यक्ष अजय पाल



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:--आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्यौंहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक शनिवार को दुबहर थाने पर आयोजित की गई।
    बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजन समिति के पदाधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों को  संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अजय पाल ने कहा कि त्यौहार को शांति एवं सादगी पूर्वक मनाते हुए कुछ आवश्यक एवं जरूरी बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पंडाल में सीसी कैमरा लगाए जाने चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मधुर आवाज में ही बजाया जाय, जिसे रात्रि में हर हाल में बंद कर देना चाहिए। पंडाल में बिजली आदि की सुरक्षित व्यवस्था बनाकर पूजा पाठ की प्रक्रिया संपन्न कराई जाय। कहीं-कहीं देखा जाता है कि बिजली आदि के समुचित प्रबंध न होने के कारण कहीं-कहीं लापरवाही में भीषण घटना भी हो जाती है। इस पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा कि पंडाल आदि में पूजा कमेटी के कार्यकर्ता रात्रि के समय में भी तैनात रहे। पूजा स्थल पर दारू आदि पीकर उपग्रह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के दिखाई देने पर पूजा कमेटी के कार्यकर्ता तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने सभी लोगों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने की अपील की।
    इस मौके पर उप निरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, प्रधान भगवान यादव, बलदेव जी गुप्ता, महेंद्र पाल, बंशीधर साहनी, दीपक वर्मा, बंटू ठाकुर, अरविंद कुमार पांडेय, रवि खरवार, नितेश कुमार साहनी आदि लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News