उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- नगवा गांव स्थित मां काली मंदिर का वार्षिकोत्सव मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जो सोमवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कराए गए रामचरितमानस पाठ एवं अखण्ड हरि कीर्तन में गायक राजेश पाठक के नेतृत्व में कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में मानस पाठ एवं संकीर्तन करके लोगों को खूब आनंदित किया। पंडित धनंजय उपाध्याय ने मां काली सेवा समिति के सदस्यों के हाथों विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराई। गायक पिंटू ठाकुर ने देवी, देवताओं की आरती करके गांव एवं क्षेत्र के मंगलमय की कामना की। भंडारे में गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास चौबे, मनीष पाठक, विशाल चौबे, सोनू गुप्ता, रामजी प्रसाद, जितेंद्र ठाकुर, डब्लू यादव, सुमित पाठक, अश्वनी ठाकुर, राजेश ठाकुर, गिरधर पाठक, अनिल पाठक, बली चौधरी, शिवनाथ यादव, गौरीशंकर साहनी आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रमन पाठक ने किया।

TREND