उत्तर प्रदेश लखनऊ/हरियाणा
इनपुट:सोशल मीडिया
लखनऊ/हरियाणा :--पुलिस ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत हुई है। पीड़ित परिवार के दबाव और मुख्यमंत्री की सक्रियता के बाद यह कदम उठाया गया।_
शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा
2. अमिताभढिल्लों, एडीजीपी
3. संजय कुमार, एडीजीपी, 1997 बैच
4. पंकज नैन, आईजीपी 2007 बैच
5. कला रामचंद्रन, आईपीएस, 1994 बैच
6. संदीप खिरवार, आईपीएस 1995 बैच
7. सिबाश कविराज, आईपीएस 1999 बैच
8. मनोज यादव, पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच
9. पीकेअग्रवाल, पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच
10. टीवीएसएन प्रसाद, आईएएस 1988 बैच
11. नरेंद्र बिजारणिया, एसपी रोहतक
12. राजीव अरोड़ा, पूर्व एसीएस
13. कुलिवंदर सिंह, आईजी मधुवन
14. माटा रवि किरन, एडीजीपी, करनाल रेंज