उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के टेकार गांव में चंचल नाथ समिति की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सहतवार की योद्धा टीम ने मऊ की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में जनपद बलिया के अलावा गैर जनपद से भी कई टीमों ने प्रतिभाग किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की रात सहतवार की योद्धा टीम एवं मऊ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सहतवार की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 36 अंक अर्जित किया। वहीं मऊ की टीम ने 18 अंक ही जुटा पाई। इस प्रकार सहतवार की योद्धा टीम ने मऊ टीम को 18 अंक से हराकर टीम पर कब्जा जमा लिया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राकेश कुमार पांडेय ने विजेता टीम के कप्तान राहुल यादव को शील्ड एवं उपविजेता टीम के कप्तान प्रियांशु को मेडल पहनाकर कप प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। केवल इसी तरह से खेल प्रतियोगिता कराकर समय-समय पर युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारते रहने की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजक मंडल के अध्यक्ष शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजेश साहनी एवं हलचल गोंड सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।