उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के नई बस्ती सबरूबांध, शिवरामपुर गांव में मंगलवार को श्री काशीदास बाबा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांव के यदुवंशियों ने अपने-अपने गांव का प्रतिनिधित्व करते हुए झंडा, पूजन की सामग्री व गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर पूजनोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान गाजीपुर से पधारे पंथी सुरेंद्र दास ने विशाल पंडाल में मुख्य यजमान भीम यादव के हाथों बारी-बारी से भगवान श्रीकृष्ण, भक्त काशीदास बाबा, वनसप्ति देवी एवं बजरंगबली की विधिवत पूजा संपन्न कराई।
पंथी ने भगवान की वंदना कर उपले में आग प्रकट किया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने खौलते दूध से स्नान कर, एक से बढ़कर एक हैरतअंग्रेज कारनामें दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। पंथी सुरेंद्र दास ने कहा कि गौ, गंगा और वन की रक्षा जीव के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मानव की भलाई के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की। पूजनोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए लोगों के अलावा भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। पूजनोत्सव में कई प्रकार के पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ ही पारंपरिक नाच, बाजा, घोड़े दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैमूर, बिहार के गायक सुधीर लाल यादव एवं गाजीपुर की गायिका खुशी यादव के बीच शानदार मुकाबला चल रहा है, जो सारी रात चलेगा।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद, अनग्राहित यादव, नेता लक्ष्मण गुप्ता, नेता अनिल राय, बरमेश्वर प्रधान, शक्ति यादव, प्रधान अंजनी पांडेय, बलिराम यादव, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, ब्रजेश पाठक, बद्री यादव, पूर्व प्रधान अजय पांडेय, रेखा कवित्री, भंडोल यादव, रवि यादव, वरुण सिंह, शेषनाथ यादव, राजेश वर्मा, धीरज यादव, अंजनी यादव, पोंगा घुड़सवार, ज्ञान यादव आदि लोग मौजूद रहे।