उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
भीमपुरा बलिया:--थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस/मिशन शक्ति टीम द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा भ्रूण हत्या करने से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों / वांछित अभियुक्तों / वारण्टीयों के चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी श्री आलोक कुमार गुप्ता रसड़ा व थानाध्यक्ष भीमपुरा श्री हितेश कुमार के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि थाना भीमपुरा पर वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मनीष यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी रेकुवा नसिरपुर थाना नगरा जनपद बलिया के द्वारा मुझे प्रेमजाल में फंसाकर, शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और प्रेग्नेन्ट होने पर दवा गर्भपात करा दिया, पुनः शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाता रहा जिससे वादिनी फिर गर्भवती हुई तो शादी करने से इन्कार कर दिया। इस तहरीर के आधार पर थाना भीमपुरा पर मु0अ0स0 210/2025 धारा 69, 89 बीएनएस पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुई थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.09.2025 को थाना भीमपुरा पुलिस/मिशन शक्तित टीम के उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त मनीष यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी रेकुवा नसिरपुर थाना नगरा जनपद बलिया* को मुखविर की सूचना पर नहर कालोनी चट्टी के पास से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 210/2025 धारा 69, 89 बीएनएस थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. मनीष यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी रेकुवा नसिरपुर थाना नगरा जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 श्री राहुल कुमार ,हे0का0 आकिब जावेद थाना भीमपुरा जनपद बलिया

TREND