उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---महानवमी एवं दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शहर की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/डायवर्जन निम्नवत रहेगा।
शहर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं मेला में भीड़ के दृष्टिगत शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों हेतु रोक/डायवर्जन।
1. दुबहड़- बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरही जायेंगे ।
2. शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड-रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरही जायेंगे ।
3. हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे ।
4. फेफना तिराहा-रसड़ा व नरही की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
5.अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
महानवमी एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत शहर में चलने वाले ई-रिक्शा की रुट व्यवस्था ।
1- धर्मशाला चौराहा से ई-रिक्शा कासिम बाजार व चौक की तरफ नहीं जायेंगे ।
2- विशुनिपुर मस्जिद चौराहा से ई-रिक्शा आक्टेगंज चौराहे व टाउनहाल की तरफ नहीं जायेंगे ।
3- रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा उमाशंकर चौराहा व चौक की तरफ नहीं जायेंगे ।
4- माल गोदाम से ई-रिक्शा चौक व बालेश्वर मन्दिर की तरफ नहीं जायेंगे ।
5- नया चौक से ई-रिक्शा रामलीला मैदान की तरफ नहीं जायेंगे ।
6- सीतापुर आई हास्पिटल से ई-रिक्शा मवेशी हास्पिटल, गुदरी बाजार व महावीर घाट की तरफ नहीं जायेंगे ।

TREND