उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रेवती बलिया:--थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 310 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद व अवैध अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री भी बरामद।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरेशी के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 गौतम सरोज मय हमराह टीम के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग विवेचना, अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व विक्री के रोकथाम से मय गिरफ्तारशुदा 02 नफर अभियुक्त 01.राकेश बाँसफोर पुत्र दुलारचन्द बाँसफोर निवासी दाई छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया, 2.धर्मेन्द्र पासवान पुत्र पंचानन्द पासवान निवासी दुसाध टोला कस्बा रेवती वार्ड नं0-02 थाना रेवती जनपद बलिया* को 15 लीटर के 14 जरिकैन में 210 लीटर व 20 लीटर के 05 छोटे ड्रम मे 100 लीटर कुल 310 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब व दो प्लास्टिक के झोले में कुल 900 ग्राम नौसादर, 1300 ग्राम फिटकिरी, 1600 ग्राम यूरिया, 1800 ग्राम नमक के साथ कोलनाला क्रासिंग के पास स्थित ईंट के भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा 1100 लीटर लहन तथा 32 भट्टी नष्ट किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 403/2025 धारा 60 (1) EX ACT व 274,275 बी0एन0एस0 थाना रेवती जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरण
1. 310 लीटर नाजायज अपमिश्रित कच्ची शराब
2. 900 ग्राम नौसादर,
3. 1300 ग्राम फिटकिरी,
4. 1600 ग्राम यूरिया,
5. 1800 ग्राम नमक,
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
01. राकेश बाँसफोर पुत्र दुलारचन्द बाँसफोर निवासी दाई छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष ।
02. धर्मेन्द्र पासवान पुत्र पंचानन्द पासवान निवासी दुसाध टोला कस्बा रेवती वार्ड नं0-02 थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. SO श्री राजेश बहादुर सिंह थाना रेवती जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री गौतम सरोज थाना रेवती जनपद बलिया
3. का0 अंकित सिंह थाना रेवती जनपद बलिया
4. का0 नवीन गौंड़ थाना रेवती जनपद बलिया
5. का0 शिवम यादव थाना रेवती जनपज बलिया

TREND