उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के ग्राम सभा ओझा कछुआ, उग्रसेनपुर दियारा स्थित लखन बाबा के मठिया पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मठिया का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जो अखंड हरिकीर्तन, हवन- पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुगण वार्षिकोत्सव मे शामिल हुए। पंडित सतीश मिश्रा एवं प्रदीप पांडेय ने यजमान नथुनी राजभर के हाथों पूजन-अर्चन संपन्न कराया। कलाकारों ने आरती करके पूरे क्षेत्र के लिए मंगलमय की कामना की। उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर लखन बाबा के जयकारे लगाए। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर धरीछन मिश्रा, शत्रुघ्न मिश्रा, चुनमुन दुबे, सुरेंद्र मिश्रा, अक्षय कुमार मिश्रा, गंगासागर मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडेय, पूर्व प्रधान दीनदयाल मिश्र, ब्रजेश पांडेय, गगन पांडेय, सुनील यादव, कुमारी लक्की सिंह, रामजी राम, अनूप यादव, विजय मिश्रा, संजय यादव, इजहार अंसारी नंदन सिंह, छोटेलाल गोंड़, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

TREND