Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को दुबहर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अजय पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस कमेटी की बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान,  गणमान्य नागरिक एवं सरस्वती पूजा समिति के आयोजक मौजूद रहे।
    बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अजय पाल ने कहा कि मां सरस्वती विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी हैं, जिनकी पूजा प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की जाती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस मेल-मिलाप, प्रेम और भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
    थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूजा के दौरान निर्धारित मानकों से अधिक डीजे की आवाज नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के अश्लील गीत, अभद्र हरकत या आपत्तिजनक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा समिति के आयोजक एवं स्वयंसेवक आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। मूर्ति विसर्जन के संबंध में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के दौरान शराबखोरी, हुड़दंग या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं भी शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश होती है तो इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर डायल पुलिस या सीधे दुबहर थाना के सीयूजी नंबर पर दें।
    बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा  को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिक, एवं थाना स्टाफ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News