उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
बीकापुर अयोध्या :---कुंभ स्नान करके सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या जा रहे दंपति को कुंभ स्पेशल ट्रेन में कोबरा सर्प ने काटा। खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सुरक्षा कर्मियों द्वारा पीड़ित बस्ती निवासी बृजेश चंद लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भर्ती कराया गया। सपेरे को भी हिरासत में लिया गया। घटना प्रयागराज से अयोध्या आ रही कुंभ स्पेशल ट्रेन में हुई घटना।

TREND